​’सिस्टम’ पर भारी अंधविश्वास: समस्तीपुर अस्पताल में भगत ने किया ‘इलाज’, वीडियो वायरल

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में उस समय स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई जब इमरजेंसी वार्ड के भीतर एक कथित भगत द्वारा खुलेआम झाड़-फूंक किए जाने का मामला उजागर हुआ। पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगत मरीज के बाजू में बैठकर मंत्र पढ़ते और झाड़-फूंक करते नजर आ रहा है।

 हैरानी की बात यह कि मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों में से किसी ने भी उसे रोकना जरूरी नहीं समझा। मिली जानकारी के अनुसार भर्ती महिला मरीज की पहचान मुक्तापुर थाना क्षेत्र के चकदौलतपुर गांव निवासी रामप्रीत पंडित की पत्नी फूलो देवी के रूप में हुई है। महिला को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। 

​'सिस्टम' पर भारी अंधविश्वास: समस्तीपुर अस्पताल में भगत ने किया 'इलाज', वीडियो वायरल 2डॉक्टरों द्वारा आवश्यक इलाज किए जाने के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं होने पर परिजन अंधविश्वास में पड़ गए और स्थानीय भगत को अस्पताल बुला लिया। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में घंटो तक कथित भगत आराम से मंत्र पढ़कर झाड़-फूंक करता रहा। इस दौरान न तो किसी डॉक्टर ने उसे रोका, न ही स्वास्थ्यकर्मियों या गार्ड ने हस्तक्षेप किया। वार्ड के अंदर मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन भी इस गतिविधि को आश्चर्य से देखते रहे। 

​'सिस्टम' पर भारी अंधविश्वास: समस्तीपुर अस्पताल में भगत ने किया 'इलाज', वीडियो वायरल 3लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है उनका कहना है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर अंधविश्वास को बढ़ावा देना और डॉक्टर-कर्मियों द्वारा इसे अनदेखा करना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो। 

​'सिस्टम' पर भारी अंधविश्वास: समस्तीपुर अस्पताल में भगत ने किया 'इलाज', वीडियो वायरल 4इधर सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश ने बताया कि सुरक्षा में लगे कर्मियों को तलब किया गया है। अस्पताल परिसर में इस तरह का वाकया बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article